GTB Hospital Shootout: दिल्ली के जीटीबी (गुरु तेग बहादुर अस्पताल) शूटआउट कांड का मुख्य आरोपी फहीम उर्फ बादशाह को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मेरठ से गिरफ्तार कर लिया है. 14 जुलाई को दिनदहाड़े हुए इस हत्याकांड से सनसनी फैल गई थी. इस शूटआउट कांड में खुलासा हुआ था कि बदमाश मारने किसी को गया था मार किसी और को दिया.