Jhansi News : झांसी के शहपुरा के लक्ष्मणपुरवा में सांप पकड़ने गए सपेरे की कोबरा के डसने से मौत हो गई. वह गांव से सांप पकड़कर घर लाया और उसके साथ खेलने लगा. बार-बार सांप को गुस्सा दिलाया ताकि फन निकाले. इसी दौरान सांप ने उसको डस लिया. सपेरा कह रहा था कि उसे सांप से डर नहीं लगता. बाद में उसकी मौत हो गई.