इत्र नगरी केवल इत्र के लिए नहीं मशहूर है, बल्कि यहां की खास पट्टी भी लोग खूब पसंद करते हैं. विशेषकर सर्दियों के मौसम में मिलने वाली चिक्की पट्टी स्वाद में तो बेहतरीन होती ही है साथ ही सेहत के लिए भी बढ़िया होती है. ये गुड़ और मूंगफली के दानों से बनती है और लोग इसे पैक कराकर बड़ी मात्रा में अपने घर भी ले जाते हैं. इसे एक महीने तक स्टोर कर सकते हैं, ये खराब नहीं होती और मीठा खाने के शौकीन लोगों को नुकसान भी नहीं करती है. (रिपोर्टः अंजलि/ कन्नौज)