Ayodhya Ram lala Mandir: अयोध्या राम लला मंदिर में कई बदलाव कर दिए गए हैं. रामभक्तों की संख्या और नवरात्रि को देखते हुए ये बदलाव पहले दिन से ही शुरू हो जाएंगे. इसमें दर्शन का समय और मंगला आरती का समय बदल गया है. वहीं शयन आरती के बाद रात 9:45 पर पट बंद हो जाएंगे. आइए जानते हैं पूरा डिटेल.