जौनपुर के एआई इंजीनियर अतुल सुभाष (34) ने बेंगलुरू में जिंदगी से नाता तोड़ने से पहले अपनी पत्नी निकिता पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक वीडियो जारी किया है. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें अतुल ने बताया है कि उनके पत्नी ने पति, सास-ससुर और देवर पर हत्या की कोशिश, अननेचुरल सेक्स, घरेलू हिंसा और दहेज लेने के आरोप लगाते हुए मुकदमा करते हुए जिंदगी नर्क बना दी. दो सालों में कोर्ट में 120 तारीखें लगीं. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.