Jaunpur Ground Report : यह कहानी जनपद जौनपुर मुख्यालय से 45 किमी दूर केराकत तहसील में स्थित गांव डेहरी की. डेहरा गांव इन दिनों सुर्खियों में है. यह मुस्लिमों का गांव है लेकिन यहां के कुछ मुसलमानों ने अपने नाम में दुबे-तिवारी जैसे सरनेम लगाना शुरू कर दिया है. इतना ही नहीं, मुसलमानों ने गायों की सेवा करनी भी शुरू कर दी है. आखिर क्या है इसकी वजह, आइये जानते हैं.