Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज पहुंचे और उन्होंने महाकुंभ की तैयारियों को समझा. उन्होंने पुलिस कर्मियों को संबोधित किया और सुरक्षा के लिए सतर्क रहने को कहा. वहीं 13 दिसंबर को संभावित पीएम मोदी के दौरे को लेकर यहां कई व्यवस्थाएं की जा रही हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर महाकुंभ में तैयार किए गए पहले डिजिटल खोया पाया केंद्र का भी उद्घाटन किया. महाकुंभ में इस बार 10 डिजिटल खोया पाया केंद्र बनाए जा रहे हैं.