Nonveg Lovers Food: खाने-पीने की कुछ चीजें इतनी लाजवाब होती है कि खाते ही दिल खुश हो जाता है. ऐसे कई फास्ट फूड स्टाल हैं, जिनका जायका लोगों को बहुत पसंद आता है. अब आप अगर बहराइच जिले में हैं, तो आप देसी स्टाइल में बनने वाले मिट्टी की हांडी वाले दाल चावल का भी मजा ले सकते हैं. इनका स्वाद बहुत लाजवाब है. साथ ही कीमत भी मात्र ₹30 प्लेट है. इसे खाते ही आपका दिल खुश हो जाएगा. (रिपोर्टः बिन्नू / बहराइच)