Bhatti Pujan Rasam: Bhatti Pujan Rasam: भारत में शादी बहुत खास अंदाज में होती है. हर राज्य में अलग रीति-रिवाजों के साथ विवाह होता है. शुभ कार्यों से पहले भट्टी पूजन की रस्म भी बहुत अहम मानी जाती है. भट्टी पूजा के लिए आंगन में बड़ी ईंटों से चूल्हा या लोहे का चूल्हे को बनाया जाता है.