Buttoning problem in cauliflower : फूलगोभी में छोटे-छोटे फूल ( बटन जैसे ) के बनने की प्रक्रिया को बटनिंग कहते हैं. यह नाइट्रोजन की कमी तथा पुरानी पौध की ही रोपाई के कारण होता है. बटनिंग की वजह से फूल का आकार छोटा रहने की समस्या तब आती है, जब किसान 40 से 45 दिन पुरानी पौध की रोपाई करते हैं.