Latest Kangan Design: अगर आप भी नई डिजाइन की चूड़ियां और कंगन पहनना पसंद करते हैं तो यूपी के फिरोजाबाद में सबसे सस्ते और अच्छे कंगन मिलते हैं. इस मार्केट में मिलने वाले कंगनों की डिमांड देश भर में होती है. इस बार मार्केट में एक खास कांच के कंगन की धूम मची हुई है. इसे लोग आम बोलचाल में बोरोशिल के कंगन नाम से जानते हैं. लेकिन इसका बोरोशिल से कोई लेना देना नहीं है.