आयुर्वेदिक दवाइयां भारत की संस्कृति का एक अहम हिस्सा हैं. आयुर्वेदिक दवाइयां बड़े से बड़े रोग को जड़ से उखाड़ने और रोगियों को पूर्णतः स्वस्थ करने में सहायक होती हैं. बरेली में कई सालों से एक परिवार आयुर्वेद के माध्यम से लोगों का उपचार कर रहा है. इस परिवार की लगभग सात पीढ़ियां आयुर्वेद का कार्य करती आ रही हैं और इनके परिवार से आयुर्वेद की विभिन्न शाखाएं भी जुड़ी हुई हैं. इनके पूर्वज लाला गट्टूमल के जमाने से ही इनकी दुकान पर आयुर्वेदिक दवाइयों का व्यवसाय जारी है. (रिपोर्टः विकल्प/ बरेली)