Pilibhit News : बीते एक सप्ताह से पीलीभीत के न्यूरिया इलाके में स्थित मंडरिया गांव में बाघ की मौजूदगी देखी जा रही है. ऐसे में तकरीबन 3500 की आबादी वाले मंडरिया गांव के वाशिंदों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है. Post navigation सांप के जहर से भी विषैली है यह बूटी, कुत्ता काटने के इलाज में करती है काम कैंटर में लदा था खाद-मुर्गी का दाना, पुलिस ने हटा कर देखा, मिला सीक्रेट बाक्स