Pilibhit News : पीलीभीत के माधोटांडा थाना क्षेत्र में तेंदुए के शावक शव मिलने से हड़कंप मच गया. प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि शावक रास्ता पार करते समय किसी वाहन की चपेट में आ गया होगा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. Post navigation चोरी करते-करते थक गए चोर, किचन में बनाई चाय, बासी साग-रोटी खाकर की पार्टी पं प्रदीप मिश्रा यहां सुनाएंगे श्री शिव महापुराण, सुनने के लिए लगेगी भारी भीड़