Guava Cultivation: मानिकपुर पाठा क्षेत्र के रहने वाले किसान शिव राम सिंह अमरूद की बागवानी कर रहे हैं. सबसे पहले उन्होंने घर में अमरूद खाने के लिए कुछ पेड़ लगाए. धीरे धीरे उनको लगा कि इसको वो बड़े स्तर में कर के अच्छा मुनाफा भी कमा सकते हैं. तभी उन्होंने अपने खेत में लगभग 2500 अमरूद के पेड़ लगा दिए. जिससे आज वह तगड़ा मुनाफा कमा रहे हैं.