Pilibhit Tiger News: पीलीभीत में भी तक़रीबन डेढ़ साल से दहशत का पर्याय बना एक बाघ वन विभाग की गिरफ्त में आ गया है. इस बाघ को सोमवार सुबह रेस्क्यू किया गया था. तब से लगातार इसे निगरानी में रखा जा रहा है. जानकारी के मुताबिक यह बाघ आवाज पर कोई प्रतक्रिया नहीं दे रहा है. वहीं इस किसी प्रकार की चोट नहीं है.