दीपावली पर पूजन में खील-खिलौना और बतासे का भोग लगाने की परंपरा है. इसके चलते हर घर में इसकी मांग होती है. एक जमाना था जब लोग खील के साथ मीठे खिलौने बड़े शौक से खाते थे. अब इनका चलन कुछ कम हुआ है, लेकिन इनके बिना पूजा नहीं होती. शहर के कारखानों में इन दिनों मीठे खिलौने, बतासे बनाए जा रहे हैं.