Termites Form Land: सहारनपुर जनपद विभिन्न प्रकार की फसलों की खेती करने के लिए जाना जाता है लेकिन सहारनपुर का कुछ क्षेत्र दीमक मिट्टी से प्रभावित है. यहां के किसानों को फसल उगाने से पहले कई बार सोचना पड़ता है. साथ ही, फसलों में एक बार दीमक लगने से लगभग 50% फसल दीमक की वजह से खराब हो जाती है.