फूल की खेती में गुलाब किसानों को ज्यादा आकर्षिक कर रहा है. गुलाब की खेती के लिए किसानों को कुछ चीजों का ध्यान रखना जरूरी है. गुलाब के पौधे में जैविक खाद के तौर पर फिश इमल्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह 100 फीसदी जैविक खाद है. फिश इमल्शन मछली के तेल के प्रसंस्करण के माध्यम से बनाया जाता है. इससे फंगस और हानिकारक कीड़े नहीं लगता है और फूलों का आकार बढ़ जाता है.