शाहजहांपुर की पुवायां तहसील का प्रगतिशील युवा किसान गन्ने की खेती कर न्यूनतम समर्थन मूल्य से तीन गुना ज्यादा कमाई कर रहा है. यह किसान प्राकृतिक तरीके से गन्ना उगाकर गन्ने से कई उत्पाद तैयार कर बाजार में बेचता है और वह एक क्विंटल से करीब 900 रुपए की कमाई कर रहा है.