अलसी की खेती सुल्तानपुर में ठीक-ठाक क्षेत्रफल में होती है. ऐसे में रवि की फसल के दौरान अलसी की बुवाई चालू है, लेकिन किसानों की अनभिज्ञता के कारण अलसी की पैदावार में हमेशा गिरावट रही है. इसलिए आज के इस वीडियो में जानते हैं कि अलसी की खेती किस विधि से करें, ताकि किसानों को तगड़ा मुनाफा हो सके. आपको बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा अलसी को सुपर फूड का दर्जा दिया गया है. सुल्तानपुर में अलसी की खेती कभी बड़े पैमाने पर होती थी, लेकिन अब बहुत कम हो गई है. लेकिन इसकी पैदावार को बढ़ाने के लिए खेती का असल तरीका क्या है आइए जानते हैं. (रिपोर्टः विशाल तिवारी/ सुल्तानपुर)