शराब तस्करी करने के अलग-अलग तरीके का खुलासा हो रहा है. कभी पिकप गाड़ी से कभी बाइक से तो कभी पानी की नाव से बिहार में शराब की तस्करी हो रही है. ताजा मामला नरही थाना क्षेत्र के भरौली पिकेट का है जहां एक ट्रक से भारी मात्रा में बिहार जा रही अवैध शराब को जीएसटी टीम ने पकड़ा. जीएसटी टीम को लगा कि ट्रक में कंबल हैं और बिना जीएसटी के टैक्स को छुपाकर कहीं व्यपारी ले जा रहे है. अंदर का वाक्य कुछ और ही था. जब ट्रक को नरही थाने पर लाकर खुलवाया गया तो होश उड़ गए. ट्रक में कंबल के टुकड़े से छुपाकर भारी मात्रा में महंगी अवैध शराब बिहार में तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था.