Bahraich News : बहराइच जनपद में इंडो-नेपाल बार्डर पर एसएसबी के जवान रात में गश्त पर थे. नेपाल की ओर से एक महिला सधे कदमों से भारतीय सीमा में प्रवेश कर रही थी. जवानों ने महिला को टोका. इसी बीच जवानों की नजर महिला के कमरबंद पर अटक गई. कमरबंद खुलवाया तो कुछ ऐसा मिला, जिसे देखते ही सबसे होश उड़ गए. आइये जानते हैं पूरा मामला….बॉर्डर पर घूम रही थी विदेशी महिला, कमरबंद पर अटक गई जवानों की नजर, तलाशी लेते ही मची खलबली – SSB jawan caught foreign woman saying going to shimla lady constable shock to find found 5 KG charas worth 5 Crore rupees in Bahraich unimaginably