Ek ID Ek Parivar Yojana: अब सरकार की योजनाओं का लाभ सीधे आपके परिवार तक पहुंचेगा, वो भी एक यूनिक आईडी के जरिए. उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) की “एक आईडी, एक परिवार” योजना से हर परिवार को उनका हक मिलेगा. इससे हर योजना का लाभ सीधे उनके हाथ में होगा. इस बारे में जिला विकास अधिकारी गरिमा खरे ने लोकल 18 से बात करते हुए कहा कि सरकार की विभिन्न योजना धरातल पर चल रहीं हैं. इसी कड़ी में इस आर्टिकल में जानिए कैसे ये कार्ड आपके परिवार की पूरी जानकारी एक बटन में उपलब्ध कराएगा.