Breaking
Thu. Jan 16th, 2025
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को प्रतीक चिन्ह भेंट कर अभिवादन करते हुए बार अध्यक्ष प्रमेंद्र भाटी एवं कपिल शर्मा एडवोकेट।
– डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने कहा मैं भी विधायक और मंत्री से पहले हूं एक अधिवक्ता
– बोले मैं भी जानता हूं एक अधिवक्ता के लिए चैंबर की उपयोगिता और अधिवक्ता के सामने आने वाली समस्याएं
– सांसद डॉ महेश शर्मा ने भी अधिवक्ताओं की समस्याओं को हल कराने में सहयोग करने का किया वायदा
न्यू नोएडा न्यूज, ग्रेटर नोएडा । जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर की नव निर्वाचित कार्यकारिणी 2024-25 का बुद्धवार को भव्य शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिला न्यायालय परिसर में किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक एडवोकेट ने अध्यक्ष प्रमेंद्र भाटी एडवोकेट एवं सचिव अजीत नागर एडवोकेट समेत वरिष्ठ उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार शास्त्री, कनिष्ठ उपाध्यक्ष देवेंद्र खारी, कोषाध्यक्ष अंकित भाटी, सह सचिव प्रशासनिक नवीन कुमार, सह सचिव पुस्तकालय सुनील लोहिया एवं सह सचिव सांस्कृतिक शशी उर्फ चंद्रकला को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायाधीश अवनीश सक्सेना के द्वारा की गई।
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और जिला न्यायधीश अवनीश सक्सेना का स्वागत करते हुए बार अध्यक्ष प्रमेंद्र भाटी एडवोकेट एवं अन्य निर्वाचित पदाधिकारीगण।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि इस अवसर उनके द्वारा अधिवक्ताओं की विभिन्न मांगों का एक ज्ञापन माननीय उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को सौंपा गया। मांग पत्र में युवा अधिवक्ताओं के लिए बहुमंजिला चैंबर एवं आवास, लारा कोर्ट एवं कमर्शिल कोर्ट को जिला न्यायलय परिसर में ही लाए जाने, न्यायालय परिसर में 20 शौचालय का निर्माण, महिला अधिवक्ताओं के लिए क्रैच एवं बार रूम, सुरक्षा हेतू न्यायालय परिसर में उचित लाईट और बहुमंजिला पार्किंग आदि की व्यवस्थाओं की मांग की गई।
जिसपर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप मुख्य मंत्री माननीय ब्रजेश पाठक एडवोकेट ने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मैं भी एक अधिवक्ता हूं इस लिए एक अधिवक्ता के लिए चैंबर की उपयोगिता और उनके सामने आने वाली बाधाओं को गहराई से समझ सकता हूं। उन्होंने कहा कि मैंने कानून मंत्री रहते हुए अधिवक्ताओं व जूडीशरी के अधिकारियों को तमाम व्यवस्थाएं और सुविधाएं मुहैया कराने का प्रयास किया था। लेकिन आज बार के नव निर्वाचित अध्यक्ष प्रमेंद्र सिंह भाटी के द्वारा चैंबर और आवास समेत तमाम जिन मांगों का ज्ञापन मुझे प्रदान किया है। मैं उस ज्ञापन को माननीय मुख्यमंत्री जी और प्रमुख सचिव तक पहुंचाने का काम करूंगा। जहां से आपकी इन मांगों को पूरा कराने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज मेरे पास स्वास्थ्य मंत्रालय है और मुझे अपने अधिवक्ता साथियों के स्वास्थ्य की भी चिंता है। आप ध्यान रखें कि अधिवक्ता समाज की सबसे भरोसेमंद कडी होती है। जब एक व्यक्ति अपने भाई, पत्नी, दोस्त आदि तमाम रिश्ते नातों से हार जाता है जब वह एक अधिवक्ता के पास पहुंचता है और एक अधिवक्ता भी अपने तमाम रिश्ते नातों को भूलकर उस व्यक्ति के भरोसे को सदैव बनाए रखने का हर संभव प्रयत्न करता है। इस लिए आप सभी को अपने स्वास्थ्य का भी ख्याल रखना चाहिए।
इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डा महेश शर्मा ने भी बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं प्रेषित की और उनकी तमाम मांगों को पूरा कराने में हर स्तर पर मदद करने का भरोसा दिलाया। इस दौरान पूर्व मंत्री एवं विधान परिषद सदस्य नरेंद्र भाटी ने महिलाओं के लिए क्रेच और महिला बार रूम बनवाने के की घोषण करी। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र शिशौदिया, दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर, जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, एमएलसी श्रीचंद शर्मा, पूर्व विधायक जोगिंद्र अवाना, दादरी नगर पालिका चेयरमैन गीता पंडित, भाजपा जिलाध्यक्ष गजेंद्र मावी, जिला पंचायत सदस्य देवा भाटी, वैभव मित्तल एडवोकेट, कालूराम चैधरी एडवोकेट, प्रमोद शर्मा एडवोकेट, योगेेंद्र भाटी एडवोकेट, राजकुमार नागर एडवोकेट, राजेंद्र नागर एडवोकेट, ब्रहम सिंह नागर एडवाकेट, रेशराम चैधरी एडवोकेट, श्याम सिंह भाटी एडवोकेट, विशाल नागर एडवोकेट, अरुण नगर एडवोकेट,सीमा भाटी एडवोकेट, सचिन शर्मा एडवोकेट, प्रेम राज पथिक, के के भाटी एडवोकेट, पंकज मावी एडवोकेट आदि प्रमुख लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *