जिले में कृषि और पशुपालन के लिए कृषि सखियों के माध्यम से आधी आबादी को सलाह देने की तैयारी है. यह कृषि सखियां किसान पाठशाला का आयोजन करेंगी और महिलाओं को जैविक तरीके से खेती करने, रासायनिक उर्वरकों का निर्धारित मात्रा में प्रयोग करने और मृदा जांच के लिए भी प्रेरित करेंगी.