Kanpur ACP Mohsin Khan student Rape Case :कानपुर आईआईटी की पीएचडी स्टूडेंट से रेप के आरोपों से घिरे कानपुर के कलेक्टरगंज सर्किल में तैनात एसीपी मोहसिन खान पर गाज गिरी है. खान को कलेक्टरगंज से हटाकर लखनऊ में डीजीपी हेड क्वार्टर से अटैच किया गया है. मामले की गहन छानबीन के लिए एसआईटी का भी गठन किया गया है.