कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बसंतपुर में 24 सितंबर को छठवें दीक्षांत समारोह का आयोजन होने जा रहा है. छठे दीक्षांत समारोह में 42 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल मिलने वाला है. जिसमें 34 छात्राएं और 8 छात्र शामिल हैं. इसके अलावा इस समारोह में स्नातक और स्नातकोत्तर के 23,342 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की जाएगी.