Health Tips: यूपी में वैद्य की कोई कमी नहीं है. आपको हर जिले में अनेकों वैद्य मिल जाएंगे. अनेकों बीमारियों को ठीक करने का दावा करने वाले ऐसे ही एक युवा वैद्य है. यह वैद्य बहराइच जिले में रहते हैं. जो नाड़ी पड़कर मर्ज बता देते हैं. इनका दावा है कि यह सूखा रोग, पेट में गैस की समस्या, बवासीर जैसी बीमारियों को ठीक कर देते हैं.