Ghaziabad KW Srishti Society Water Issue: स्वास्थ्य विभाग को केडब्ल्यू सृष्टि सोसायटी में दूषित पानी की आपूर्ति की शिकायत मिलने पर विभाग की टीम ने जांच शुरू की. सबसे पहले एक टावर से पांच नमूने लिए गए, जिनमें पानी पीने योग्य नहीं पाया गया. इसके बाद सोसायटी के 11 टावरों से कुल 23 नमूने लेकर जांच की गई, और सभी नमूनों में पानी दूषित पाया गया.