- इतिहास के पन्नों में दर्ज हुआ एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट का ऐतिहासिक क्षण
- जेवर एयरपोर्ट की हवाई पटटी पर पहली सफल लैंडिंग की खबर से लोगों में खुशी की लहर
Noida International Airport : जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए आज का दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। एयरपोर्ट के रनवे पर आज पहली बार व्यवसायिक विमान ने सफलतम लैंडिंग कर जिले में विकास का एक नया अध्याय लिख दिया है। जिसके बाद से पूरे उत्तर प्रदेश भर में खुशी की लहर है। वहीं स्थानीय लोग खुशी के मारे फूले नहीं समा रहे हैं। वहीं एयरपोर्ट के निर्माण में आज का यह क्षण ना केवल तकनीकि सफलता है वहीं 23 साल बाद स्थानीय लोगों का भी सपना साकार हो गया है। इस दौरान विमान के सफल लैंडिंग करने पर रनवे पर वाटर कैनन के द्वारा उसे पानी की फुआरों के साथ सलामी दी गई।
https://x.com/ANI/status/1866031956905038050?t=TUlW0KSpJt87Cyk5qbnVaQ&s=19
ऐसा माना जा रहा है कि अब जेवर एयरपोर्ट पर 17 अप्रैल 2025 से कमर्शियल फ्लाइट्स भी शुरू हो जाएंगी। एयरपोर्ट पर 3900 मीटर लंबा और 60 मीटर चौड़ा पहला रनवे बनकर पूरी तरह तेयार है। रनवे पर मार्किंग और लाइटिंग के काम को भी पूरा निपटा लिया गया है। इसके अलावा कैट एक और कैट 3 के इंस्ट्रूमेंट लगाए जा चुके हैं जो कोहरे में फ्लाइट्स की ऊंचाई और दृश्यता की जानकारी देते हैं। एयरपोर्ट पर इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम को भी लगाया जा चुका है।
इस अवसर पर लैंडिंग से पूर्व विमान ने एयरपोर्ट के ऊपर काफी समय तक सभी जरूरी डेटा रिकॉर्ड किया। बताया जा रहा है कि यह डेटा यह जानकारी देने में मदद करेगा कि एयरपोर्ट पूरी तरह से यात्रियों के लिए शुरू होने के लिए तैयार है या नहीं। आज से शुरू होने वाला यह ट्रायल अब 15 दिसंबर तक लगातार जारी रहेगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने 2021 में रखी थी नींव
जेवर में बनने वाला नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट न सिर्फ भारत बल्कि एशिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा होगा। नवंबर 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेवर एयरपोर्ट की नींव रखी थी। यूपी सरकार की महत्वकांशी योजनाओं में शामिल जेवर एयरपोर्ट बनकर पूरी तरह से तैयार है। ट्रायल रन के सफल परिक्षण और कमर्शियल फ्लाइटों की मंजूरी मिलने के बाद अप्रैल में इसे सभी फ्लाइटों के लिए खोल दिया जाएगा। अप्रैल 2025 से यहां यात्रियों का आवागमन शुरू हो जाएगा।