IPS Book Story: एक स्कूल की पूरी क्लास का अपहरण हो गया. 35 बच्चों को डाकू उठा ले गए. यही नहीं 40 हथियारबंद डाकुओं से मोर्चा लेने वाले एक दारोगा की हत्या भी कर दी गई. ये कोई फिल्मी कहानी नहीं है, बल्कि सच्ची घटना है. पूर्व आईपीएस अजय राज शर्मा की किताब में पुलिस की नौकरी में आने वाली उन तमाम चुनौतियों का जिक्र है, जो आए दिन पुलिसवालों के सामने आती हैं.