अलीगढ़ के भमोला इलाके के पास अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की भूमि पर कॉलेज भवन का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. सैयदना के परिवार की तरफ से नियुक्त प्रतिनिधि की देखरेख में भवन निर्माण कार्य हो रहा है. पिछले दिनों सैयदना परिवार के सदस्य भी निर्माण कार्य देखने के लिए आए थे. फरवरी 2024 को सैयदना के तीसरे और सबसे छोटे बेटे शहजादा हुसैन बुरहान उद्दीन ने भवन की आधारशिला रखी थी.