Barabanki: 72 साल के गुरुदीन को तहसील के अधिकारियों द्वारा कागज पर मृत घोषित कर दिया गया था. जब बुजुर्ग अपनी पेंशन ना आने पर जांच कराने के लिए ग्राहक सेवा केंद्र पर पहुंचा तो पता चला कि 14 महिनी पहले उसे मृत घोषित किया जा चुका है. Post navigation एल्विश यादव पर ED का चला ऐसा डंडा, YouTuber का सिस्टम हो गया हैंग सरकार सोलर पंप लगाने के लिए दे रही है सब्सिडी, ऐसे लें योजना का लाभ