अमेठी के जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि वर्तमान समय में एआई का दौर है और बेहतर शिक्षा के लिए बच्चों को नवाचार से जोड़ा जा रहा है. बच्चों को इससे रोजगार के अवसर मिलेंगे और उन्हें पढ़ाई का शत-प्रतिशत लाभ मिलेगा. साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को भी इसमें काफी सहूलियत मिलेगी.