सुप्रीम कोर्ट में इस छात्र ने याचिका लगाई और बताया कि वो JEE क्रैक कर चुका है लेकिन चाह कर भी IIT धनबाद में नंबर आने के बावजूद एडमिशन नहीं ले पाया. सीजेआई ने इस छात्र की पूरी बात सुनी और मदद का भरोसा देते हुए 30 सितंबर को मामले पर सुनवाई का निर्णय लिया.