Azamgarh Famous Lachai Prasad Gulab Jamun:आजमगढ़ के कलेक्ट्रेट ऑफिस क्षेत्र में स्थित चाय और समोसे की उस दुकान की, जहां पिछले 45 सालों से यह गुलाब जामुन तैयार किया जा रहा है. दुकान सामान्य सी दिखती है, लेकिन यहां बिकने वाला गुलाब जामुन क्रिकेट की बॉल जितना बड़ा है. इसका स्वाद भी बेहद लाजवाब है.