Unique Mandir Mazar in Bulandshaher: सिद्धपुर गांव के मोहन सिंह इस मंदिर और मजार की देखरेख करते हैं. उन्होंने बताया कि हां के लोग अल्लाह और भगवान को समान रूप से मानते हैं. मंदिर में गोसाईं बाबा की प्रतिमा स्थापित है, जबकि मजार मोहन अली बाबा की है. गांव की कुल आबादी लगभग 800 है. यहां हर व्यक्ति दोनों धार्मिक स्थलों का समान रूप से सम्मान करता है.