अयोध्या में राम मंदिर ध्वस्त कर बाबरी मस्जिद की नींव रखने वाले मीर बांकी के खिलाफ जब राजा रणविजय सिंह ने 28,000 सैनिकों के साथ युद्ध छेड़ा, तब उन्होंने वीरगति प्राप्त की. उनकी शहादत के बाद, उनकी पत्नी रानी जयराज कुंवारी ने प्रतिशोध की शपथ ली और मीर बाकी के वध तक शांत न बैठने का प्रण किया.