Kannauj News: सर्दियों के मौसम में रेवड़ी मिलती है. यह अक्टूबर माह से शुरू होकर जनवरी तक बनती है. यह 2 प्रकार की होती है. एक गुड़ और दूसरा चीनी को होता है. इन दोनों में सफेद तिल का प्रयोग होता है. इस रेवड़ी की कीमत 200 रुपए से शुरू है. Post navigation संभल में कैसे मिला 400 साल पुराना मंदिर, 1978 से क्यों बंद?जानिए बिजली कनेक्शन यूपी में मिलती है इस हरी सब्जी से बनी बर्फी, खाते ही बन जाएंगे बलवान!