Ramnagar Ramleela: लीला देखने वाले नेमी भक्त बंसत यादव ने बताया कि पिछले 35 वर्षो से इस लीला को देखने यहां आ रहे है. अपनी दुकान और कामकाज को छोड़ बसंत यादव पूरे एक महीने तक इस लीला में शामिल होते है और इस अद्भुत पल के साक्षी बनते है. लीला देखने के लिए लोग राजशाही ठाठ में आते हैं और शुद्धता का पूरा ख्याल ररखते हैं.