PAC Agitation: कुंभ में ड्यूटी का पता लगते ही पीएसी के जवान भडक उठे. उन्हें लगा कि इस ड्यूटी के जरिए उन्हें अपमानित किया जा रहा है. नतीजा यह हुआ कि पीएएसी के जवानों ने विद्रोह कर दिया और सड़कों पर हिंसक प्रदर्शन करने लगे. इन हिंसक जवानों को काबू करने के लिए पहले सेना और फिर बीएसएफ को बुलाया गया. क्या था पूरा मामला, जानने के लिए पढ़ें आगे…