Varanasi News: डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि लंका थाने की पुलिस ने इस मामले में 6 लोगो को गिरफ्तार किया है. जिसमें 3 महिला और 3 पुरूष शामिल है. यह सभी रिश्तेदार बन राजस्थान और अन्य राज्यों के लोगो को शादी के नाम पर चूना लगाते थे. Post navigation मामा-मामी NCR में कराते थे ‘धंधा’, ममेरी बहन करती थी सहयोग, ग्राहक तलाशते थे गोवा-अंडमान की मस्ती, खर्च आधे से भी कम! UP में ये है बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन