जाबरा गांव निवासी केवल सिंह की दो बेटियों की शादी थी, यहां बाघाई गांव और हसनपुर से बारात आई हुई थी. शादी की धूमधाम रही और शानदार दावत हुई. घराती-बराती दोनों ने जमकर दावत उड़ाई. सुबह-सुबह दुल्हन लेकर दूल्हे अपने-अपने गांव पहुंचे. इसके बाद 3 गांवों में 400 से अधिक लोग बीमार पड़ गए और गांवों में डॉक्टर्स की टीम भेज गई.