Maharajganj News: इस धाम यात्रा में आए बौद्ध भिक्षु भिक्खू चन्दिमा खेरो ने लोकेल 18 से बातचीत के दौरान बताया कि महराजगंज जिले के नौतनवा क्षेत्र में मौजूद देवदह भगवान गौतम बुद्ध का ननिहाल है. यह स्थल बहुत ही पवित्र है और यहां से बौद्ध धर्म के अनुयाइयों की श्रद्धा जुड़ी हुई है.