Lakhimpar Kheri News: यूपी में लखीमपर खीरी में एक छोटा सा गांव गैरिया है. यहां गांव निवासी मुनीर ने सरकारी स्कूल से पढ़ाई कर अमेरिका की प्रतिष्ठित कोलंबिया यूनिवर्सिटी तक में की है. इस युवा वैज्ञानिक ने एक अनोखा चश्मा बनाया है. इस चश्मे की मदद से दृष्टिहीन लोग भी मैसेज और किताब पढ़ सकेंगे. साथ ही उन्हें सही रास्ते की भी जानकारी मिल जाएगी.