Sonbhadra Aghori Fort: अघोरी किला न केवल वीर लोरिक और मंजरी की प्रेम कहानी का साक्षी है, बल्कि यहां की रहस्यमयी घटनाएं और ऐतिहासिक शिलाएं इस कहानी को अमर बनाती हैं. किले के आसपास आज भी वह पत्थर मौजूद है, जिसे देखकर लगता है कि मानो इतिहास के एक अनमोल हिस्से को महसूस कर रहे हैं.