Maharajganj News: महराजगंज जिले का जंगल अपनी खास वजह से जाना जाता है. ऐसी मान्यता है कि यहां के जंगल में कोढ़ के वृक्ष बहुत ज्यादा हैं, जो कोढ़ रोग के उपचार प्रयोग किए जाते हैं. प्राचीन समय में जब यहां कोलिय समुदाय हुआ करता था तब बनारस के एक राजा रामचंद्र यहां कोढ़ के इलाज के लिए आए थे.