कन्नौज के जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने बताया कि गंगा नदी का जलस्तर अब खतरे के निशान से कुछ इंच ऊपर आ चुका है. ऐसे में यहां के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए अलर्ट कर दिया गया है. वहीं टीम भी अलर्ट मोड पर है. बाढ़ प्रभावित लोगों को खाद्य पदार्थ भी उपलब्ध करा दिया गया है. वहीं लोगों को सुरक्षित स्थानों पर लोगों को पहुंचाया जा रहा है.