कृष्ण और बलराम के पवित्र कदमों से सजा गौमत गांव, ब्रजभूमि का एक अनमोल खजाना है. यहां आस्था, इतिहास और संस्कृति का अद्भुत संगम देखने को मिलता है. ये वही स्थल है जहां भगवान कृष्ण और बलराम गाय चराने के लिए आया करते थे. यहां आज भी लोग अपनी मन्नतें पूरी करने के लिए दूर-दूर से आते हैं. ऐसे में आइए, इस ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल के बारे में विस्तार से जानते हैं, जो न केवल भक्तों के लिए एक बड़ा आकर्षण है, बल्कि एक पुरानी कहानियों और परंपराओं को भी संजोए हुए है.